संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- मालाड़ रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर यात्री का मोबाइल चोरी करते हुए भाग रहे चोर को आरपीएफ के जवानों ने दौड़कर पकड़ा और यात्री को उसका मोबाइल वापस करने के बाद, कार्रवाई के लिए बोरिवली जीआरपी सौप दिया!
मालाड़ आरपीएफ के वरिष्ठ निरिक्षक सतीश कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर बोरिवला की तरफ विरार स्लो लोकल पर मालाड़ स्टेशन से गाड़ी पकड रहे यात्री के जेब से मोबाइल चोरी करते हुए यात्री ने देख लिया और शोर करने लगा, शोर होते ही हेड़ कॉन्सटेबल संतोष सिंह और सीटी अजय सिंह ने भाग रहे चोर को दौड़ कर पकड़ा और पोस्ट पर ले आए जहां असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर राम लाल चौधरी द्वारा नाम,पता और तलाशी लेने पर उस के पास से एक सफेद रंग का ओपो मोबाइल मिला और पूछे जाने पर 19 साल के आरोपी ने अपना नाम इरफान फारुख खान बताया!
18 साल का रेल यात्री मोहम्मद कलीम मोहम्मद असजद मुंबई सेंट्रल का रहने वाला है! काम के सिलसिले में विरार की तरफ जा रहा था, मालाड़ स्टेशन पर उसका मोबाइल चोरी हो गया, बाद में शोर करने पर जिसे आरपीएफ के जवानों ने पकडकर पोस्ट पर हाजिर किया था!
मामले में बताया गया, कि 10 हजार किमत का मोबाइल फोन यात्री कलीम को वापस करने के बाद आरोपी इरफान से पूछताछ में बताया कि वह जोगेश्वरी घास कंपाउंड का रहने वाला है! मालाड़ आरपीएफ ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी का मेडिकल करने के बाद बोरिवली के जीआरपी को आगे की करवाई के लिए सौंप दिया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.