कौन लेगा जवाबदेही ?
भूमाफिया व ठेकेदार मकबूल खान की ताल पर नाच रहा मनपा का पी/उत्तर विभाग
सुभाष कोटियन
मुंबई- मालाड़ (पूर्व), पी/उत्तर वार्ड, सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये के भ्रष्टाचार के सैकड़ों मामले अखबार की सुर्खियां बनते रहते हैं, लेकिन आज तक किसी सक्षम अधिकारी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की ? जो यक्ष प्रश्न बनकर हमेशा मुंह चिढ़ाता रहता है!
इतना तो निश्चित है, मनपा और महाराष्ट्र सरकार भले ही गैर कानूनी बांधकाम और नए झोपड़े न बनने देने के लिए तमाम कानून बनाए हैं! अब यहां प्रश्न यह उठता है, कि अवैध झोपड़े या पक्के बांधकाम को न होने देने की जवाबदेही भी तय है या नहीं ? यदि तय हुई है तो अवैध बांधकाम कुकुरमुत्ते की तरह रोज-रोज क्यों और कैसे होते हैं ? जिसकी खबरें अक्सर समाचार पत्रों में हमेशा छपती रहती है और शिकायतें भी होती रहती है! लेकिन किसी अधिकारी के कानों में जूं क्यों नहीं रेंगती ? कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जाता ? या फिर हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर अवैध निर्माण रूपी व्याप्त भ्रष्टाचार करते रहेंगे की कसम खा रखी है सक्षम अधिकारियों और कर्मचारियों ने !
जबकि वरिष्ठ सक्षम अधिकारियों की नाक के नीचे स्थानीय नगर सेवक और मनपा के भ्रष्ट अभियंताओं के साथ अवैध बांधकाम करने वाले दलाल कांट्रेक्टर्स की सांठगांठ पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ? आज तक किसी नगरसेवक और मनपा के भ्रष्ट अभियंताओं पर कभी कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ?
ताजा मामला मालाड (पूर्व) स्थित जनरल ए.के. वैद्य, क्रॉस मार्ग, पिंपालकर कंपाउंड में दलाल ठेकेदार मकबूल खान द्वारा 2000 वर्ग फुट के अंतर्गत 2 मंजिला धोखादायक अवैध निर्माण कार्य, स्थानीय नगरसेवक सुहास वाडकर के कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है! विदित हो कि स्थानीय नगरसेवक सुहास वाडकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के उपमहापौर भी हैं ! बड़े आश्चर्य की बात है कि उनके कार्य क्षेत्र में भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये की मिलीभगत से स्थानीय भूमाफियाओं व ठेकेदारों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माणों का मीना बाजार सजाया जा रहा है!
कहीं ऐसा तो नहीं कि स्थानीय नगरसेवक व उपमहापौर सुहास वाडकर की हौसला अफजाई से भ्रष्ट अभियंता दत्तात्रय भोये और ठेकेदार मकबूल खान के हौसले बुलंद है! कहीं उक्त अवैध निर्माण रूपी व्याप्त भ्रष्टाचार का यह मामला “आमची-माती, आमची-माणसं” से संबंधित तो नहीं है ! जिसकी वजह से पी/ उत्तर के भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबकी लगा रहे हैं और ठेकेदार व भूमाफियाओं से सांठगांठ कर लाखों रुपए लेकर क्षेत्रीय इलाकों में अवैध बांधकाम को संरक्षण दिया जा रहा है !
क्या मनपा शासन मुंबई और महाराष्ट्र राज्य सरकार में एक भी ईमानदार अधिकारी नहीं है, जो पी/ उत्तर विभाग के कार्य क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह किए जा रहे अवैध निर्माण के रूप में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सके, या मुंबईकर यह मान ले कि हमाम में सभी नंगे हैं! क्या भ्रष्टाचार में सभी हिस्सेदारी कर रहे हैं ? राज्य के मुखिया उद्धव जी क्या मामले का संज्ञान लेकर सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये के भ्रष्टाचार की सीआईडी जांच सहित आयकर विभाग में भी इसकी जांच निष्पक्ष रुप से करा कर कानूनी कार्रवाई करेंगे?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.