विशेष संवाददाता
भारत और अमेरिका की दोस्ती में खटाई पड़नी शुरू हो गई हैं! एक तरह जहां अमेरिका भारत के साथ अच्छे रिश्ते और मजबूत दोस्ती होने के दावे करता हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है! बताया जा रहा है कि भारत में मौजूद कोरोना संकट, अपराध और आतंकवाद को कारण बताते हुए अमेरिका ने यह सलाह दी हैं! इतना ही नहीं अमेरिका ने भारत की यात्रा के लिए 4 रेटिंग निर्धारित कर दी हैं!
आपको बता दें कि इस श्रेणी की रेंटिंग को बेहद ही ख़राब माना जाता हैं! इस रेंटिंग के बाद भारत युद्धग्रस्त सीरिया, आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान, ईरान, इराक और यमन जैसे देशों की लिस्ट में शामिल हो गया हैं! इन देशों के साथ अब भारत भी इस श्रेणी का हिस्सा बन चुका हैं!
अमेरिका ने कहा है कि भारत में वर्तमान कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा हैं! इसके अलावा देश में तेजी से अपराधिक मामले और आतंकवाद भी बढ़ता जा रहा हैं! इसलिए अब भारत यात्रा के लिए सुरक्षित देश नहीं हैं, इसलिए अमेरिकी नागरिक भारत की यात्रा ना करें!
अमेरिका ने अपनी ट्रेवेल अडवाइजरी में यह सलाह देने के पीछे कुछ अन्य पहलूओं जैसे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और उग्रवाद को भी कारण बताया है! वहीं अमेरिका सरकार की इस ट्रेवेल अडवाइजरी के बाद इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलटी संघ (FAITH) ने नाराजगी जाहिर की हैं!
साथ ही FAITH ने भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि वो अमेरिकी सरकार पर अपनी ट्रेवेल अडवाइजरी को बदलने के लिए दबाव डाले! FAITH ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को प्राथमिकता के साथ उठाए जिससे देश को लेकर नकारात्मक छवि बनने से रोकी जा सके!
FAITH ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट के चलते पर्यटन उद्योग गंभीर संकट का सामना कर रहा हैं! हालांकि जल्द ही भारत में यह फिर शुरू होने जा रहा हैं लेकिन शुरुआत से पहले ही अमेरिका के फ़रमान से इसे तगड़ा झटका लगा हैं!
अमेरिका सरकार द्वारा 23 अगस्त को जारी इस ट्रेवेल अडवाइजरी में भारत को पाकिस्तान, सीरिया, ईरान जैसे हिंसा प्रभावित देशों के साथ रखा गया हैं! अमेरिकी अडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि भारत कोरोना के चलते कभी भी सीमा बंद करके एयरपोर्ट भी बंद कर सकता है!
इसके आलावा भारत सरकार कभी भी यात्रा पर प्रतिबंध लगा सकती हैं, देश में कब लॉकडाउन लग जाए इसको लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता! अमेरिका के विदेश विभाग ने खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और भारत-पाक सीमा वाले इलाकों में नहीं जाने की चेतावनी दी हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.