रात 10 बजे तक ही खुल सकेंगे रेस्टोरेंट-बार!
जिम खुलवाने के लिए राज्यपाल से लगई भाजपा के नेतृत्व में जिम मालिकों ने गुहार..
विशेष संवाददाता
मुंबई- महाराष्ट्र राज्य में हॉस्पिटैलिटी यानी आतिथ्य उद्योग शुरू करने के लिए 70 लाइसेंस के बजाय अब 10 लाइसेंस और 9 स्वयं प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ेगी! बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने हॉस्पिटैलिटी उद्योग के लिए लाइसेंस की संख्या कम करने के फैसले को मंजूरी दे दी है! हॉस्पिटैलिटी उद्योग पर व्यवसाय सुलभता निर्माण करने के लिए राज्य सरकार ने एक खिड़की योजना अंतर्गत केवल एक ऑनलाइन आवेदन पर सभी लाइसेंस पर्यटन विभाग के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान बनाया हुआ है! इसमें सभी अनुमति, लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र की वैधता पांच साल तक रहेगी! इन सेवाओं को महाराष्ट्र सेवा अधिकार अधिनियम 2015 के दायरे में लाया जाएगा! व्यवसाय सुलभता की दृष्टि से हॉस्पिटैलिटी उद्योग के लिए यह फैसला लिया गया है! इससे निवेश और रोजगार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है!
हॉस्पिटैलिटी बिज़नैस अर्थात आतिथ्य उद्योग इसके तहत राज्य के बाहर से आए मेहमान तथा मेजबान के मध्य संबंध अथवा सत्कारशीलता का कृत्य अथवा प्रचलन करता है! जोकि मेहमान, आगंतुक अथवा अजनबियों के लिए आश्रयस्थल, सदस्यता क्लब, कन्वेंशन, आकर्षणों, विशेष घटनाओं का स्वागत तथा मनोरंजन तथा यात्रियों तथा पर्यटकों के लिये अन्य सेवाये मुहैय्या कराया जाता है!
होटल रेस्टोरेन्ट और बार खोलने के साथ ही प्रशासन ने तय किया समय सीमा..

महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार ने लॉकडाउन फेज़ 5.0 में छूट देते हुए रेस्टोरेंट-बार खोलने की अनुमति दे दी है! इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने इसके समय को लेकर आदेश जारी किया है! रेस्टोरेंट-बार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे! आदेश में कहा गया है, कि “महानगर पालिका आयुक्त व जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए रेस्टोरेंट-बार खोलने-बंद करने के समय में फेरबदल कर सकते हैं! कैंटीन, क्लब, फुड कोर्ट आदि के लिए भी यहीं समय सारिणी तय की गई है!
जिम (व्यायामशाला) खुलवाने को लेकर राज्यपाल से लगाई गुहार..

राज्य में ‘कोविड-19’ के संक्रमण संकट के चलते बंद चल रहे जिम खोलने की मांग को लेकर जिम संचालक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्वेता शालिनी के नेतृत्व में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की! इस दौरान जिम (व्यायामशाला) संचालकों ने ‘लॉकडाउन’ के चलते बिगड़ती आर्थिक स्थिति की जानकारी राज्यपाल को देते हुए जल्द से जल्द जिम खोलने की अनुमति दिलवाने की मांग की है! इस मौके पर श्वेता शालिन ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों का फिट रहना भी जरुरी है! सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यायामशाला चलाए जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.