संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए महारष्ट्र में लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर 60 प्रतिशत दुकाने बंद की है! लोग जरुरत का सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं! बाकी सारा काम काज थम सा गया है! इसी बीच कुछ दिनों से मुंबई में लोगों के फोन वाट्सएप ग्रुप पर मुफ्त राशन बांटने का एक मैसेज वायरल होता देख रहे हैं! यह मैसज बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है! जिसे देखकर कई लोग गाला सुपर मार्केट पर मुफ्त राशन लेने के लिए पहुंच रहे है! इस वायरल मैसेज की हकीकत जानने के लिए गाला सुपर मार्केट जाकर दुकान के मालिक से बात किया गया तो माजरा कुछ और ही निकला!
गाला सुपरमार्केट के मालिक दमजीभाई ने बताया, कि मुफ्त राशन के नाम पर गाल सुपरमार्केट का टैग लगाकर फेक मैसेज वायरल हो रहा है! किसी ने गाला सुपरमार्केट के नाम पर अफवाह फैलाई है! दुकान के मालिक दमजीभाई लोगों को फोन पर समझाते हुए परेशान हो गए हैं! दुकान के बाहर ग्राहकों की मुफ्त राशन लेने की भीड़ देखकर उन्हें समझ नही पा रहे हैं कि वो क्या करें!
मैसेज पढ़कर लोग दूर-दूर से मुफ्त राशन लेने के लिए, गाला सुपर मार्केट पहुंच रहे हैं! ये लोग बड़ी उम्मीद के साथ यहां आ रहे हैं! लेकिन दुकान मालिक उन लोगों को निराश करते हुए वापस भेज दे रहे हैं! मौके पर खाली हाथ लौट रहे लोग बेहद नाराज नज़र आए! तो वहीं दुकान मालिक इन मुफ्त के राशन मांगने वालों को समझा-समझा कर परेशान हो चुके हैं! हालांकि दमजीभाई ने बताया कि वाटसएप मैसेज फेक हैं! उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है! पुलिस मामले की जांच कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.