संवाददाता- (नईम शेख/ इस्माइल शेख)
मुंबई– क्राईम ब्रांच की युनिट 11 ने राशन अधिकारी को साथ में लेकर धारावी के 3 गोदामों में छापेमारी किया है! यहां 27 लाख रुपयों का माल जप्त करते हुए, 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है! ये लोग मुंबई के धारावी में Vigour Health Care Prt. Ltd. के नाम पर अत्यावश्यक चीजों की जमाखोरी कर लोगों को लूटने का काम कर रहे थे!
देश में लोगों पर कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है! जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने विश्व का सबसा बड़ा 21 दिनों का लॉकडाऊन की घोषणा की हुई है! यहां सारे कारोबार 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिए गये हैं! सरकार ने लोगों की जिंदगी पर बड़ा फैसला करते हुए सभी को घरों में बंद रहने की सलाह दी हुई है! ऐसे में अब जमाख़ोरों की नजर लोगों को सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली Hand sanitizer और mask के कारोबार पर चौंधिया गई है! यहां लोगों की आमदनी बाधित होने से मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है! 13 मार्च 2020 को जारी अधिसूचना में भारत सरकार ने वायरस की रोकथाम के लिए आम लोगों को इस्तेमाल में आने वाली हेन्ड सेनिटायजर और मास्क को अत्यावश्यक चीजों की श्रेणी में बताया है! इसमें तय दामों के मुताबिक 100 मि.ली. हेन्ड सेनिटायजर की किमत 50 रुपये, टु प्लाय मास्क की किमत 8 रुपये, थ्री प्लाय मास्क की कीमत 10 रुपये बताये गये हैं! इससे ज्यादा लोगों से पैसे वसूलना कानून का उलंघन होगा और कार्रवाई की जाएगी ऐसा आदेश भी दिया गया है! लेकिन जमाखोर और मुनाफाखोर, लोगों की जिंदगी से खेलते नजर आ रहे हैं! कोरोना के कहर के बाद से ही देशभर में इसपर जमाख़ोरी होने लगी है! देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में अब तक कोरोड़ों के माल पकड़े गए हैं! यहां मुनाफाखोरी करने वाले, लॉकडाऊन के बीच परेशान लोगों को ही अपना शिकार बना रहे हैं! इस पर ध्यान देते हुए मुंबई पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया है!
5 दिनों पहले मुंबई क्राइम ब्रांच के यूनिट 9 ने Mask की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर मुंबई के अंधेरी और भिवंडी से 15 करोड़ रुपयों का माल जप्त किया है! ये लोग तीन ट्रकों में माल भर कर ले जा रहे थे!
शनिवार को इसी तरह, युनिट 6 के अधिकारीयों ने जाल बिछाकर माहिम इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया और 2.5 लाख रुपयों का Sanitizer जप्त किया है! मुंबई पुलिस इस कालाबाजारी पर लगातार पर्दा फाश करते आ रही है! लेकिन ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में ये लोग, आम लोगों की जरुरतों से मुनाफाखोरी कर रहे हैं!
मुंबई क्राईम ब्रांच युनिट 10 प्रभारी पुलिस निरिक्षक सुनिल माने को धारीवी के गोडाउन की जानकारी मिली थी, बताया कि यहां जमाखोरी कर दोगुने दामों में हेन्ड सेनिटायजर और मास्क बेचे जा रहा है! उनकी सुचना और पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन पर, क्राईम युनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक चिमाजी अढाव ने अपनी टीम और राशन अधिकारी को साथ में लेकर धारावी के तीनों गोदाम में छापामारी की, छापामारी में खुलासा हुआ कि ये गिरोह जमाखोरी कर लोगों से अत्याधिक दामों की वसूली कर रहे हैं! बाजार मुल्यांकन के मुताबिक 27 लाख 25 हजार 500 रुपये का हेन्ड सेनिटायजर और मास्क गोदाम में भरे हुए थे! पुलिस अधिकारियों ने जमाखोरी में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां कोर्ट ने 31 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत की सज़ा सुनाई गई है! आगे की जांच की जा रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.