इस्माइल शेख
मुंबई– अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ में अब “यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन” का रुख मोड़ लिया है! मुंबई ज़ोन 9 के पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जाने की जानकारी दी है! फिल्हाल आत्महत्या से कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत द्वारा “यशराज फिल्म्स” से अपना ‘कॉन्ट्रैक अग्रिमेंट’ खत्म किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है! साथ ही सुशांत सिंह द्वारा दूसरों को भी “यशराज फिल्म्स” के साथ काम नहीं किए जाने को कहा जा रहा था!
आप को बता दें की, “यशराज फिल्म्स” द्वारा नई फिल्म “पानी” को लेकर सुशांत सिंह काफी उत्सुक थे! इसकी जानकारी पुलिस को शानू शर्मा ने दी! शानू शर्मा “यशराज फिल्म्स” के कास्टिंग डायरेक्टर ने पुलिस को अपने बयान में बताया, कि “फिल्म ‘पानी’ सुशांत के लिए यशराज फिल्म्स की तीसरी फिल्म होने जा रही थी! उन्होंने ही यशराज के कहने पर रियलेटी शो “झलक दिखलाजा” से सुशांत को फिल्म इंड्रस्ट्री का न्योता दिया था! इसके पहले सुशांत टेलिविजन जगत “पवित्र रिश्ता” और “झलक दिखलाजा” में नाम कमा चुके थे!” उन्होंने बताया, कि ‘बिग बजट वाली फिल्म पानी के लिए यशराज ने प्री-प्रोडक्शन पर 4 से 5 करोड़ रुपये खर्च भी किए! बाद में आदित्य चोपड़ा और डायरेक्ट शेखर कपूर के बीच फिल्म को लेकर मतभेद हो गया! जिसकी वजह से ये फिल्म नहीं बन सकी! इस फिल्म के नहीं बनने से सुशांत दुखी हुए और उन्होंने यशराज फिल्म्स छोड़ने का निर्णय लिया!’
इसके साथ ही बांद्रा पुलिस “यशराज फिल्म्स” के दो सीनियर अफसरों के साथ पूछताछ कर रही है! मुंबई पुलिस ज़ोन 9 के उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, कि ‘सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब तक 27 लोगों का बयान दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा चुकी है! कुछ विशेष ऐंगल पर ध्यान देकर भी जांच चल रही है! सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत को अलग-अलग रूप से जोड़कर बातें व न्यूज़ बनाई जा रही है! लेकिन अभी पुलिस इन्वेस्टिगेशन पूरी होने तक लोगों के सब दावे बे-बुनियाद है! पुलिस सुशांत की मौत का रहस्य सबके सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर सबके सामने लाया जाएगा!’
इसे भी पढ़ें- महानगरों के नुकसान
आप को बता दें की, मुंबई के कूपर अस्पताल से सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अस्पताल के 5 बड़े डॉक्टरों ने हस्ताक्षर कर सुशांत की मौत का कारण फांसी बताई गई है! फिलहाल फोरेंसिक डिपार्टमेंट एवं पुलिस की टीम जांच में जुटी है और जल्द ही मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है! इसी बीच “यशराज फिल्म्स” के ऐंगल में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का कारण आपसी सहमति ही, बताई जा रही है! जिसमें फिल्म “पानी” को स्थगित करने के कारण नाराज सुशांत ने खुद कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की गुज़ारिश की थी! पुलिस इसपर और भी लोगों के बयान लेने और पृष्ठी करने की तैयारी कर रही है! पुलिस के सामने यह भी आया है की, सुशांत खुद के अलावा और लोगों को भी “यशराज फिल्म्स” के साथ काम करने से रोक रहे थे! पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री के और भी बड़े लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाने वाला है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.