सुरेंद्र राजभर
मुंबई- बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से मुंबई भर में अनेकों सुलभ शौचालय बनाकर निजी संस्थानों द्वारा संचालित सार्वजनिक उपभोक्ताओं के लिए बनाए हुए हैं जिनका उपयोग पैसे देकर कोई भी आम व्यक्ति कर सकता था!
अब ‘कोरोना’ महामारी के चलते सार्वजनिक उपयोग को मनपा आयुक्त के मौखिक आदेश से निःशुल्क सर्वसुलभ कर दिया गया है! बृहन्मुंबई महानगर पालिका के घन कचरा व्यवस्थापन द्वारा 16 अप्रैल 2020 को एक पत्र जारी कर, इस आशय की सूचना सभी वार्डों को मौखिक रूप से दे देने की बात कही जा रही है!
देखना यह है कि क्या आयुक्त के मौखिक आदेश का पालन किया जाता है या नहीं! यहां एक बात कहना समीचीन होगा कि पूरे मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना महामारी अपने चरम पर है! ऐसे में लक्षण नहीं दिखने के बावज़ूद कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें कोरोना हो! यदि उनकी आंत में कोरोना होगा तो वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए लक्षणों के अनुसार शौचालय का उपयोग करने के कारण स्वस्थ लोगों में भी कोरोना फ़ैलने की आशंका बनी रहेगी!
इसलिए मनपा आयुक्त को चाहिए कि वे मौखिक ही सही एक ऐसा आदेश देने चाहिये जिससे हमेशा शौचालय को सेनेटाइज़्ड किया जाता रहे वरना लक्षण विहीन लोग कोरोना फ़ैलाते रहेंगे!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.