सुरेंद्र राजभर
नई मुंबई- पनवेल पुलिस ने देशी दारु बनाने की भट्टी पर छापामारी करते हुए, लगभग 90 हजार की दारु नष्ट कर 5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है! आरोपी महिला और पुरुष केमिकल का इस्तेमाल करते हुए झोपड़पट्टी में देशी शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे! पनवेल पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों से इजाज़त लेकर सवेरे तड़के छापामारी कर इसका खुलासा किया है!
भिवंडी से गोरखपुर के लिए 1104 मजदूरों को लेकर ट्रेन हुई रवाना
राज्यपाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, उद्धव ठाकरे को मिली राहत
पुलिस को सूचना मिली थी, कि ‘रोड़ किनारे बसे झोपडपट्टी में कुछ लोग देशी शराब बनाकर शहर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं!’ महाराष्ट्र में देशी शराब पीने से हुई लोगों की आकाल मौत के बाद इसपर प्रतिबंधित कड़े कानून बनाये गये हैं! पनवेल पुलिस ने गोपनीय सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों देते हुए, पुलिस आयुक्त संजयकुमार, सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार व्हटकर, पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ,सहायक पुलिस आयुक्त रविन्द्र गिडे के आदेशानुसार अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने T पॉइंट से JNPT जाने वाली रोड किनारे स्थित पाड़ेघर झोपड़पट्टी में सुबह 5.45 पर दो पंचों को साथ लेकर छापा मारा! जिसमें 58,125 रुपये मूल्य की शराब बनाने की भट्ठी ,1675 रुपये मूल्य का कच्चा सामान जो देशी शराब बनाने के काम आने वाले केमिकल्स,जब्ती एवं नष्ट किए, साथ ही 14500 रुपये मूल्य की शराब और 3 मोबाईल फोन जब्त किए गए!
आरोपी मदन गोवारी, उसकी पत्नी प्रतिमा, मनघा शंकर, कविता चीनलिंगया, ललिता पेडलिंगया को गिरफ़्तार कर उनपर गु.र.क्रमांक 192/2020 में भादवी की धारा 188, 269, 270, 290, 34 के साथ महामारी कोविद-19 और दारुबन्दी की अनेक धाराएं लगाकर गिरफ्तार किया गया है!
प्रेस पुलिस की इस सफ़लता पर साधुवाद देता है!
समस्त पुलिसकर्मियों को बधाई!
भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के कार्यालय पर फार्म लेने के लिए उमड़ा जनसैलाब
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.