‘कोरोना’ के ‘लॉकडाउन’ में फिल्मी घराने की दूसरी दुखत घटना, नहीं कर पाए अंतिम संस्कार
इस्माइल शेख
मुंबई- फिल्मी कलाकार इरफान खान की मां सईदा बेगम का जयपुर स्थित उनके घर पर निधन हो गया! 85 वर्षीय इरफान की मां पिछले कई दिनों से अस्वस्थ महसूस रही थी! इरफान खान मुंबई में है! ‘लॉकडाउन’ के कारण उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपनी मां के अंतिम दर्शन किए!
राजस्थान से इरफान के भाई सलमान खान ने बताया, कि ‘मां वैसे स्वस्थ थी, लेकिन अचानक से शनिवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई! और उन्होंने दम तोड़ दिया! आप को बता दें, कि उन्होंने जयपुर के कर्बला मोड रामगढ़ रोड स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली!
सलमान ने बताया कि शाम को नमाज से पहले यहां चुंगी नाका के पास कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा! घर के खास लोग उन्हें कब्रिस्तान ले जाऐंगे! गौरतलब है कि सईदा बेगम का नाम एक शायरा के तौर पर भी बड़े ही अदब से लिया जाता रहा है!
सलमान ने बताया कि हाल ही में कोरोना वायरस के चलते मां सईदा बेगम ने इरफान खान से उनके हाल-चाल जाने थे! इरफान भाई ने भी मां की तबियत पूछी थी! सईदा बेगम इरफान को जिंदगी भर अपनी आंखों का तारा मानती रहीं!
इससे पहले भी ‘लॉकडाउन’ के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पिता का निधन मुंबई में हुआ था! ‘लॉकडाउन’ में फंसे होने के कारण मिथुन चक्रवर्ती भी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पाए! वे बंगलौर में शूटिंग के लिए गए थे और लॉकडाउन लगने की वजह से मुंबई नहीं लौट पाए!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: साधारण अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान को हमेशा याद किया जाएगा- उप मुख्यमंत्री