लॉकडाउन में अवैध निर्माण का धंधा फल-फूल रहा मनपा, मुंबई कानूनों का हो रहा चीरहरण कौन लगाए लगाम?

सलीम खतिब
मुंबई-
महाराष्ट्र राज्य कोविड-19 से जंग लड़ रहा है एक तरफ, तो दूसरी तरफ नेता ठेकेदार और मनपा मुंबई वार्ड एम/पूर्व के जवाबदेही अधिकारियों की सांठगांठ से मनपा के अवैध निर्माण के विरुद्ध बने कानूनों का चीर हरण किया जा रहा है!

Mumbai BMC: पी/नार्थ वार्ड के सहाय्यक अभियंता दत्तात्रय भोये के सफेद झूठ का पर्दाफ़ाश!!

Advertisements

बेशक मनपा ने गैरकानूनी बांधकाम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई वाले कानून बनाए हैं, ताकि अवैध झोपड़े न पनपे, न गैर कानूनी व्यापारिक गाले ही बनाए जाएं! मगर जब मनपा के जिम्मेदार अधिकारी ही ठेकेदार और स्थानीय नेताओं के साथ सांठगांठ करके मनपा कानूनों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा हो तो मनपा और मुंबईकरों को ईश्वर बचाए!

64 की उम्र में अमर सिंह का हुआ निधन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव समेत पीएम मोदी ने जताया शोक…

जी हां ताजा खबर मानखुर्द क्षेत्र के ट्रॉम्बे चीता कैंप में धड़ल्ले से गैरकानूनी ढंग से बांध काम किया जा रहा है! यदि मनपा के जिम्मेदार उच्च अधिकारी तशरीफ ला सके तो ट्रांबे चीता कैंप जरुर आएं! वहां उन्हें स्वास्तिक इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर स्टोर के बगल में वार्ड क्रमांक 143, F सेक्टर शॉप क्रमांक 19 चीताकैंप, ट्रॉम्बे, मुंबई पिन कोड – 400088 मेन रोड पर अवैध निर्माण जरूर दिखेगा! मनपा एम/पूर्व वार्ड में शिकायत बार-बार की गई, लेकिन इमारत व कारखाना विभाग ही नहीं वार्ड ऑफिसर के कानों में जूं भी नहीं रेंगती! ठेकेदार मूछों पर ताव देते हुए कहता है, यहां का वार्ड और नेता उनके साथ है, कितनी भी कम्पलेंट करें कोई, मेरा कुछ भी नहीं उखड़ेगा!
वाह मानना होगा गैरकानूनी बांध काम करने वाले ठेकेदार की हेकड़ी को, जिसके सामने वार्ड के अधिकारी या तो बे-वश है या उनकी जेब गर्म हो चुकी है! क्या मनपा आयुक्त जिन्होंने चार्ज लेते समय जीरो टॉलरेंस का वादा किया था, निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई के साथ दोषियों को दंडित कराएंगे?

Maharashtra crime: मटका किंग मुन्ना उर्फ जिगनेश ठक्कर की गोली मारकर हत्या!!

Live news on Indian Fasttrack (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading