विशेष संवाददाता
महाराष्ट्र– नंदूरबार जिले के “एंटी करप्शन ब्यूरो” (भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते) ने 42 वर्षीय नवापूर तालुका के वर्ग-2 स्वास्थ्य अधिकारी हरीचंद्र टिकाराम कोकणी को 50 हजार के रिश्वतखोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है! आरोप है की, स्वास्थ्य अधिकारी ने लगभग पिछले एक महीने से शिकायतकर्ता 39 वर्षीय डॉक्टर से रिश्वत की मांग कर रहा था! शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ “एंटी करप्शन ब्यूरों” में 28 मई 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी! आखिर गुरुवार 25 जून 2020 को सरकारी पंचों के सामने रिश्वत की मांग करते हुए पकड़ा गया!
शिकायतकर्ता 39 वर्षीय डॉक्टर के मुताबिक, उसका नवापूर में खुद के पारिवारिक मालिकाना सोनोग्राफी सेंटर है! जोकि सरकारी मान्यता प्राप्त एवं कानूनी पंजीकृत किया हुआ है! यहां सरकारी योजनाअंतर्गत 18 सप्टेंबर 2018 से गर्भवती माताओं एवं मरिजों की जांच की जाती है! जिसके बदले में जांच के लिए सरकारी दर के मुताबिक सिर्फ 400 रुपये लिए जाने पर करार किया गया था! जिसमें अबतक 1513 मरिजों और गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया है!
अज्ञांत खूनी को आखिरकार ठाणे क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, साथ ही मामले का किया खुलासा
इसके एवज में जिला परिषद नंदूरबार अंतर्गत जन प्रतिनिधि आरोपी डॉक्टर हरीचंद्र कोकणी प्रत्येक पेशंट के पिछे 50 रुपये के हिसाब से 75 हजार 650 रुपये की डिमांड कर रहा था! नही तो जांच सेंटर के लायसंस रद्द किए जाने की धमकी भी दे रहा था! पीडित 39 वर्षीय डॉक्टर ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों को कर दी!
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजोय मेहता को क्यूं बदलना पड़ा? कौन है संजय कुमार जानने के लिए क्लीक करें….
नंदूरबार यूनिट “एंटी करप्शन ब्यूरों” के पुलिस उपअधीक्षक शिरिष जाधव ने बताया, कि ‘महीने भर की जांच पड़ताल के बाद आखिरकार आरोपी डॉक्टर हरीचंद्र कोकणी ने सरकारी पंचों के सामने गुरुवार को रिश्वत की डिमांड की इस बीच शिकायतकर्ता को आरोपी ने काफी परेशान किया, पर कानूनी पकड़ में नही आ रहा था!’ उन्होंने यह भी बताया, की “पहले 76 हजार 650 रुपये की डिमांड पर अडा रहा, बाद में शिकायतकर्ता के बार-बार गुहार लगाने पर उसने 50 हजार रुपये में मामले को खत्म करने की बात मान ली!”
इस केस के इंवेस्टिहेशन ऑफिसर एंटी करप्शन ब्यूरों के पुलिस निरीक्षक जयपाल अधिकरर राव ने बताया, कि ‘मामले की तहकीकात में जिला परिषद नंदूरबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी आलोसे ने अहम भूमिका निभाई है! साथ ही हेड कांस्टेबल उत्तम महाजन, संजय गुमाणे, मनोहर बोरसे, पु.ना. दीपक चित्ते, संदीप नावडेकर, मनोज अहिरे, अमोल मराठे और महिला पुलिस निरीक्षक ज्योती पाटील लगातार मामले की जांच पड़ताल करते रहे! जिस कारण रिश्वतखोर स्वास्थ्य अधिकारी को गिरफ्तार करने में सफालता मिली है!
Maharashtra: भाजपा के पडलकर ने शरदपवार के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP का पलटवार
“एंटी करप्शन ब्यूरों” नंदूरबार जिले की ओर से सभी नागरिकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने की अपील की गई है! एक संदेश जारी कर दुरध्वनी क्रमांक एवं टोल फ्रि नंबर के साथ मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किया गया है! इस संदेश में नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया है, कि ‘किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अथवा इनके माध्यम से या इनके लिए सरकारी काम को पूरा करने के नाम पर किसी से भी अगर कोई रिश्वत की डिमांड करें, तो तुरंत बताऐ हुए नंबर पर संपर्क कर इसकी जानकारी दें! भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना भी कानूनन अपराध है!
एंटी करप्शन ब्युरो”,नंदूरबार
@ दुरध्वनी क्रं.02564- 230009
@ टोल फ्रि क्रं. 1064
मोबाइल नंबर 9594401777
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.