शौचालय आने वाली महिलाओं की वीडियोग्राफी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस्माइल शेख
मुंबई-
आग्रीपाड़ा पुलिस की हद में आने वाली महिलाओं का शौचालय के भीतर हाथ डालकर वीडियोग्राफी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है! दुकानों और मॉल के बाद, अब सार्वजनिक शौचालय पर भी महिलाएें सुरक्षित नही है! चाल के सार्वजनिक शौचालय के उपर छत नही होने का फायदा उठाकर 39 वर्षीय प्रशांत सिंह लड़कियों और महिलाओं की अंतरंग वीडियोग्राफी निकाला करता था! रंगेहाथ पकड़े जाने पर अग्रीपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रशांत को किया गिरफ्तार!

मुंबई से छिप-छिपाकर गांव पहुंचा दामाद, पूरा तालुका कांप उठा- कारण जानने के लिए क्लीक करें…

Advertisements

आग्रीपाड़ा, एमजी. रोड़, बीआईटी चाल नंबर 2 का रहने वाला प्रशांत सिंह गिरफ्तार हो गया है! यहां अगल-अलग महलों पर चाल में रहने वालों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं! इन शौचालयों में हवा प्रवाहित करने के लिए उपर छत का इस्तेमाल नही किया गया है! शौतालय के उपर छत नही होने का फायदा उठाकर प्रशांत सिंह चाल की महिलाओं और लड़कियों की अंतरंग वीडियोग्राफी किया करता था! 3 जून की घटना में दोपहर के वक्त एक 25 वर्षीय महिला ने इसे रंगेहाथ पकड़ा, फरियादी के शौच के वक्त प्रशांत दूसरे शौच के कमरे से मोबाइल के जरिए 25 वर्षीय महिला की वीडियो निकाल रहा था! सिगरेट का धुंआ होने से महिला ने उपर देखा तो उसे मोबाइल का कैमरा दिखा! कैमरा छीनकर जब वह बाहर निकली तो दूसरे कमरे से प्रशांत बाहर निकलकर मौबाईल छिनने लगा! लड़की ने घरवालों को बताया और पुलिस में इसकी शिकायत की!

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के नए कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने प्रति शहीद कर्मियों को दिए 50 लाख रुपये का अनुदान

महाराष्ट्र के 483 सरकारी राशन दुकान निलंबित, 322 रद्द, ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूलने पर 93 के डिपाजिट जप्त- खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल

आग्रीपाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावला राम जी. अगावने ने बताया कि ‘मोबाइल जब्त कर आरोपी के खिलाफ भादवी की धारा 354 (अ) एवं इन्फोर्मेशन टेकनॉलोजी अधिनियम 2000 की धारा 66 (ई) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है! सहायक पुलिस निरीक्षक शबनम मुजावर मामले की जांच कर रही है!’

देश के सर्वश्रेष्ठ सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम दर्ज, केजरीवाल को भी पछाड़ा

महाराष्ट्र में चक्रवर्ती तूफान के तबाही के बाद दिल्ली में हो सकती है आंधी, ऑरेंज अलर्ट जारी


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading