माफिया गैंग के साथ मिलकर हो रहा ड्रग्स का कारोबार!
पुलिस ने मारे छापे!!
सुरेंद्र राजभर
मुंबई- गोरेगांव (पश्चिम) स्थित बांगुरनगर हाई प्रोफ़ाइल लोगों का केंद्र है! यहीं के Tequila ऑर्केस्ट्रा बार एन्ड रेस्टोरेन्ट बिना अनुमति धड़ल्ले से चलाया जा रहा! इसके अलावा यहां हाई प्रोफ़ाइल लोगों को दी जाती है ड्रग्स!
पुलिस सूत्र के अनुसार कोई ऑर्केस्ट्रा डांस और बार इस कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने बन्द घोषित किया है! परंतु बिना अनुमति ही STAR (नया नाम) डांस बार धड़ल्ले से चलाया जा रहा!
डीसीपी ज़ोन 11 के विशाल ठाकूर के संज्ञान में मामला आते ही अपना स्क्वाड राकेश पवार के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई का आदेश दिया! जब बार पर छापा मारा गया तो वहां 11 हाई प्रोफ़ाइल लड़कियां डांस करते हुए मिली, 15 हाई प्रोफ़ाइल कस्टमर, 4 स्टॉफ कर्मी और मैनेजर तथा कैशियर मौज़ूद मिले!
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि श्रीधर पुजारी, रवि शेट्टी औऱ बार के मैनेजर की साठगांठ से हाई प्रोफ़ाइल लोगों को फ़ोन कर बुलाया जाता है औऱ हाई प्रोफ़ाइल डांसरों के माध्यम से उन्हें बार के भीतर ड्रग्स और शराब पीने के लिए परोसी जाती है!
छापे में इसके सबूत भी मिले! डीसीपी विशाल ठाकुर, उनके स्क्वाड लीडर राकेश पवार और टीम को कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं!
हां बांगुरनगर पुलिस चौकी को इस छापे के दौरान अभियान से बाहर रखा गया, क्योंकि चौकी पुलिस के रहते उसके क्षेत्र में डांस बार खुलता हो! वहां शराब और ड्रग्स पिलाई जाती हो! पुलिस चौकी वाले अनभिज्ञ कैसे रह सकते हैं? जान तो यही पड़ता है कि पुलिस भी ड्रग्स कारोबारियों से मिली हुई है!
फिल्हाल कानूनी गतिविधियों में स्क्वाड ने पंचनामा कर अागे की कार्रवाई हेतू बांगूरनगर पुलिस के हवाले किया गया है! मामले की तफ़तीश पुलिस कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.