संवाददाता- इस्माइल शेख
मुंबई – ‘कोरोना’ संक्रमण से जूझ रहे मुंबई को रेड़ जोन में आने के बाद से मुंबई पुलिस लोगों पर कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है!
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कहे जाने वाली धरावी झोपडपट्टी में लगातार ‘कोरोना’ के मामले सामने आने से पूरा इलाका सील कर दिया गया है! यहां झोपड़पट्टी में छोटे कमरों में परिवार के कई लोग साथ में रहते हैं जिससे सोशल डिस्टेंस का पालन हो पाना मुश्किल हो रहा है! सरकार भी इस समस्या को बेहतर जान रही है! इसलिए झोपड़पट्टीयों में सावधानी बरतने के लिए प्रशासन हर इलाकों में अलग-अलग उपाय योजना बना रही है!
ऐसे ही मालाड़ पश्चिम के वलनई झोपड़पट्टी में बृहन्मुंबई महानगर पालिका पी. उत्तर विभाग और मालाड़ पुलिस स्टेशन के कर्मचारी लोगों को हिदायत देते हुए नजर आए! सोशल डिस्टेंस का पालन किए जाने को लेकर यहां सब्जी बाजार को स्थलांतर किए जाने की प्रकृया के साथ-साथ कुछ लोगों को मास्क का इस्तेमाल नही करने पर मनपा कर्मचारियों ने लोगों से 1000 रुपये का जुर्माना भरवाया, और पुलिस ने उट्ठक-बैठक करवा कर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी!
आप को बता दें, कि मालाड़ पश्चिम का वलनई झोपड़पट्टी काफी आबादी वाला इलाका है, पास के काचपाड़ा में ‘कोरोना’ के कई मरिज़ मिलने से इलाके को सील कर दिया गया है! और दुसरी तरफ पास ही कांदिवली का लालजी पाड़ा, गणेश नगर इलाका भी कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लोगों को कार्रवाई किए जाने की चेतावनी देते आ रही है!
महाराष्ट्र में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में ‘कोरोना’ संक्रमितों की संख्या पांच हजार का आंकड़ा पार करते हुए 5 हजार 649 तक पहुंच गई है! वहीं, मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है! राज्य में अब तक 269 लोगों की जान जा चुकी है! राहत की बात यह है, कि अब तक महाराष्ट्र में 789 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं!
यहां दिन-रात ड्यूटी पर डटे 64 पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट कोरोना बाधित आई है! इसमें 12 अधिकारी भी शामिल हैं जबकि 52 कॉन्स्टेबल हैं! इनमें से 34 पुलिसकर्मी अकेले मुंबई से हैं! मुंबई में अब तक इस बीमारी से 151 लोगों की मौत हो चुकी हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.