विशेष संवाददाता
मध्यप्रदेश– देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान, केंद्र सरकार द्वारा छुट दिए जाने के पहले से ही प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की ओर पलायन का सिलसिला जारी है! इस बीच कई दुर्घटनाओं में कई मजदूरों की मौत की खबर मिलते आ रही है! लेकिन लोग फिर भी असुरक्षित सफर करते देखे जा रहे हैं! शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग- 86 पर मध्यप्रदेश सागर- कानपुर स्थित एक कपड़ों से लदा ट्रक पलट गया है! इसमें बैठकर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश के लिए प्रवासी मजदूर सफर कर रहे थे! इस दुर्घटना में 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 19 अन्य घायल हो गये हैं!
मुंबई के गोरेगांव से आए मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव में घूसने से रोका
मध्यप्रदेश सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि ‘शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे, छानबीला पुलिस थाने अंतर्गत सागर-कानपुर मार्ग पर, सेमरा पुल के पास प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलट गया है! इस हादसे में पांच मजदूर मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए है! घायलों को उपचार के लिए बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है! अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि ‘मृतकों में तीन महिला और दो पुरुष शा हैं! ये श्रमिक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लिए महाराष्ट्र से जा रहे थे! उन्होंने यह भी बताया कि ‘ट्रक में कपड़ों के बंडल लदे थे जिस पर ये प्रवासी मजदूर बैठकर सफर कर रहे थे! फिलहाल मृतकों के बारे में और जानकारी एकत्रित की जा रही है! साथ ही पुलिस थाने में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है!
महाराष्ट्र में अपने घर वापसी के लिए 30 किमी पैदल चलने वाले मजदूर की मौत
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.