लॉकडाउन के बीच बैंक खाते में जमा हुए लाखों रुपये, घबराकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया…

विशेष संवाददाता
राजस्थान
– कोरोना के संकट से लड़ने के लिए देशभर में सरकार ने लॉकडाउन जारी किया हुआ है! ऐसे में कामकाज पूरी तरह बंद होने के कारण, लोगों के बीच पैसों की देन-लेन भी पूरी तरीके से ठप्प पड़ी हुई है! एसे में शहरों को छोड़ ग्रामीण भागों में लोगों को पैसों की सख्त ज़रूरत है! इसी बीच राजस्थान में तीन गांव के लोगों के बैंक खाते में 2 से 5 लाख की रकम जमा होने लगी! शुरुआत में किसी ने कुछ नही बोला, लेकिन जैसे ही इस बात की भनक और लोगों को भी हुई 3 गांव के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और फिर लोगों ने डर के पुलिस को सारी हकिकत बयान कर दी! पुलिस ने इसे साईबर क्राईम बताते हुए जांच की शुरुआत कर दी!

महाराष्ट्र में फिर एक बार शराब कारोबार को मिली मंजूरी, होम डिलीवरी – देखें कैसे खरीद सकते हैं ऑनलाइन शराब

Advertisements

यह घटना राजस्थान, भरतपुर जिला के चिकसाना की है! चिकसाना और पास के दो गांव में लोगों के खाते में जब पैसे जमा होने लगे तो शुरुआत में लोग बड़े खुश हुए, मगर बाद में वो सभी घबरा गये! अचानक सभी को SMS आने लगे तो, लोगों को ठगी का मामला लगा!

महाराष्ट्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 तुकड़ी की मांग – गृहमंत्री अनिल देशमुख

इसके बाद सभी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी! पुलिस ने जांच में पाया कि इनके गांव का संदीप नामक युवक ने गांव के लोगों से एटीएम कार्ड लिया था! बताया कि उसने और उसके दोस्त ने नौसेना में नौकरी पाने के लिए 10 लाख रुपए किसी को दिए हैं! लेकिन नौकरी नही लगी और अब उसकी बहन की शादी लगी है, इस वजह से वो पैसे उसे वापस लेने हैं! लेकिन लॉकडाउन की वजह से पैसे कैश नही ले सकता, इसलिए उसने गांव के अनेक लोगों से एटीएम कार्ड लिया था!

लॉकडाउन के बीच रायगढ़ से कर्नाटक और मध्यप्रदेश के लिए 11 विशेष एसटी बस हुई रवाना- देखें क्या था खास

ऐसे उसने कुल तीन गांव के 54 लोगों से एटीएम कार्ड लिये थे! पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि किसी के साथ उसने ठगी की होगी! संदीप के पकड़े जाने पर इसका खुलासा हो सकता है! मगर संदीप फरार बताया जा रहा है! पुलिस उसकी तलाश कर रही है! पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है, कि बैंक की डिटेल देते समय लोगों को ध्यान रखना चाहिए! देश भर में साईबर क्राईम की घटना, अपनी ही लापरवाही के कारण हो रही है!

लॉकडाउन के बीच वृद्घ पति ने कुल्हाड़ी चलाई, पत्नि गंभीर, पति फरार, महाराष्ट्र पुलिस कर रही है तलाश


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading