नईम दळवी
रायगड– श्रीवर्धन तालुका में बढ़ते कोरोना मरीज़ों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लेने रायगड जिला के शस्त्र चिकित्सक (सर्जन) डॉक्टर सतीश माने ने श्रीवर्धन का दौरा किया! रविवार को दौरे के दौरान उपजिला अस्पताल के सेंट्रल ऑक्सीजन केंद्र की समीक्षा की! साथ ही अस्पताल के रिक्त पदों पर जिला सर्जन डॉक्टर सतीश माने ने जानकारी प्राप्त की!
इस दौरान सतीश माने को मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीवर्धन उपजिला अस्पताल में 2 चिकित्सा अधिकारी, 2 कक्ष सेवक, दो सिपाही, 2 दवाई निर्माण अधिकारी और एक सफाई कर्मचारी ऐसे विविध पदे रिक्त है! यहां आप को बता दें की, 2004 में उपजिला अस्पताल की इमारत बनी थी! तब से उपजिला अस्पताल श्रीवर्धन और म्हसळा तालुका के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा पर वरदान साबित हुआ है! आप को यह भी बता दें की, पिछले 4 जुलाई को रोहा में हुए तत्कालीन जिला सर्जन प्रमोद गवई, पालकमंत्री अदिती तटकरे, सांसद सुनील तटकरे तथा विधायक अनिकेत तटकरे के बीच हुई बैठक में रायगड जिले के विविध भागों में एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने को लेकर चर्चा हुई थी! इसी विषय में 19 जुलाई को श्रीवर्धन में 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जा चुके हैं!
सांसद सुनिल तटकरे की ओर से जरुरी एम्बुलेंस की सेवा प्रदान हुई है! अस्पताल के रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल स्वास्थ्य मंत्री से संवाद की जाएगी! मैं श्रीवर्धन और म्हसळा के लोगों की स्वास्थ्य विषयक मदद करने के लिए तत्पर हूं! स्वास्थ्य विषयक हर सवालों पर तत्काल फोलोअप की जा रही है! अनिकेत तटकरें (विधायक)
उपजिला अस्पताल के स्वास्थ्य विषयक सेवा सुविधाओं की गड़बड़ियों और कमियों को रायगड जिले के सर्जन डॉक्टर सतीश माने से संवाद कर उनके समक्ष पेश किया गया है! दर्शन विचारे (राष्ट्रवादी तालुका अध्यक्ष श्रीवर्धन)
डॉक्टर सतीश माने से पूछेजाने पर जल्द ही उपजिला अस्पताल के रिक्त पदों को पूरा करने के लिए, भर्ती प्रक्रिया किए जाने की जानकारी उन्होंने दी है! साथ ही उन्होंने उपजिला अस्पताल के लिए सोनोग्राफी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए! हफ्ते में एक दिन गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध होने वाली है! जिसके लिए संबंधित एक्सपर्ट डॉक्टर्स माणगाव से श्रीवर्धन भेजे जाने वाले हैं! आप को बता दें की, श्रीवर्धन प्रांत कार्यालय में प्रांत अधिकारी अमित शेडगे, सर्जन डॉक्टर सतीश माने, चिकित्सा अधिकारी महेंद्र भरणे, मयूर हडगे, मोहम्मद अली के बीच श्रीवर्धन और म्हसळा तालुका के कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर रोकथाम कैसे की जा सकती है इसपर चर्चा हुई!
इसे भी पढ़े:- Maharashtra: उपजिला अस्पताल के कारभार पर नागरिकों का विरोध, डॉक्टर उपलब्ध कराने को लेकर तहसीलदार से हुई मांग!!
श्रीवर्धन उपजिला अस्पताल में सभी सुविधाओं की पुर्तता की जाएगी! गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी उपलब्ध की जाएगी! कोरोना की परिस्थितियों को जानने के लिए आज का दौरा आयोजित किया गया है! स्वास्थ्य प्रशासन लोगों को क्वालिटी सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है! सतीश माने (जिला सर्जन- रायगड)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.