आसिफ अनसारी
पुणे– कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से राज्य में हर जिले की सीमाओं को बंद कर दिया गया है! प्रशासन द्वारा जारी पास की पड़ताल करते हुए लोगों को सीमा पार करने दिया जा रहा है! लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना पास के एक से दूसरे जिलों में प्रवेश करने की कोशिश करते रहते हैं! ऐसे लोगों पर श्रीगोंदा पुलिस की ओर से दंडत्मक कार्रवाई की जा रही है! ऐसे ही एक कार्रवाई के दौरान पकड़े गए पुलिस निरीक्षक के बेटे से दंड की रकम वसूली गई, उसके बाद ही उसे छोड़ा गया! लड़का पापा के नाम का रौब झाड रहा था! कार्रवाई अधिकारी ने ऐसा उत्तर दिया की बाईक सवार बेटा दंड भर कर निकलने में ही अपनी ख़ैरियत समझ गया!
मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे जिले के शिरुर तालुका में एक पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक का बेटा श्रीगोंदा में बाईक पर सवार होकर आ गया और पुलिस के नाकाबंदी में पकड़ा गया! उसने बड़े ही गर्व से मेरे पापा पुलिस निरीक्षक होने की धौंस जमा दी! इस वक्त कार्रवाई के दौरान बीजी होने के कारण पुलिस अधिकारी ने उसकी बातों को एहमियत नहीं दी! कुछ ही समय में उस लड़के के पिता ने श्रीगोंदा के पुलिस निरीक्षक दौलत जाधव के नंबर पर फोन कर दी! सामने वाले व्यक्ति ने कहा, कि “मैं पुलिस निरीक्षक बोल रहा हूँ आप ने जिस लड़के को पकड़ा है वह मेरा बेटा है, उसे छोड़ दें!” इसपर जाधव ने कहा, कि “साहब हमें और मामले की गहराई में जाने पर मजबूर न करें! लाइसेंस चेक करना पड़ेगा!” इतना कहते ही फोन कट! लड़के ने भी दंड़ भरने में समझदारी समझी और पैसे भर कर निकल गया!
प्रशासन की ओर से लोगों को सख्ती के साथ नियमों का पालन किये जाने के निर्देश दिए जा रहे है! तब पर भी कुछ लोग नियमों का उलंघन कर रहे हैं, ऐसे में नगर पालिका भी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है! ऐसे ही एक कार्रवाई में पुलिस का बेटा फंस गया, उसने बताया की मेरे पापा भी पुलिस में हैं, पर अधिकारी द्वारा उसकी बात नहीं सूने जाने पर उसने अपने बाप को फोन लगा दी!
पुलिस निरीक्षक पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए जाधव को फोन कर दिया! जाधव ने फोनपर बताया कि संयुक्त कार्रवाई चल रही है, जिसमें पत्रकार भी साथ हैं! दंड भरने को कहें,नहीं तो और गहराई से सारे लाइसेंस चेक करने पड़ सकते है! ऐसा कहते ही सामने खडे लड़के ने तुरंत दंड़ की रकम भर दी और नौ-दो ग्यारह हो गया!
मुंबई की झोपड़पट्टियों की आवाज़ में संघर्ष करते सांसद गोपाल शेट्टी!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.