अंडरगार्मेंट में छिपाकर ले जा रही थी सोना, एयरपोर्ट अधिकारियों ने महिला को किया गिरफ्तार

मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर 1.63 करोड़ का सोना बरामद किया है। यहां दुबई से आए एक महिला और पुरुष अपने अंडरगार्मेंट में इसे छिपाकर ले जा रहे थे।

इस्माइल शेख
मुंबई- 
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर अंडरगार्मेंट में छिपाकर दुबई से सोना तस्करी (Gold Smuggling) का मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो यात्रियों के पास से 3.07 किलोग्राम सोना (Gold) बरामद (gold seize) किया। बरामद किए गए सोने की कीमत 1.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि महिला और शख्स इसे अपने अंडरगार्मेंट में छिपाकर ले जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें :- Mumbai: मालाड़ के जिम ट्रेनर पर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, हो गया गिरफ्तार

Advertisements

अधिकारियों ने कहा, कि भारतीय मूल के महिला और पुरुष दोनों ही लोगों पर अलग-अलग मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने सोने को पाउडर की तरह मोम का आकार देकर अंडरगार्मेंट में छिपाकर रखा गया था। दुबई की फ्लाइट स्पाईसजेट से आए दोनों ही यात्रियों ने सोने को दो अलग-अलग पैकेट बनाकर रखे थे। (Two arrested for carrying gold dust inside their undergarments)

अंडरगार्मेंट में छिपाकर दुबई से मुंबई सोने की तस्करी..

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रत्नागिरी के खेड़ निवासी सज्जाद नूरे और मुंबई के 62 वर्षीय नईमा अहमद उल्दे के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार दोनों बिना कुछ बताए ग्रीन चैनल पर चले गए और ग्रीन चैनल पार करने के बाद एआईयू अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। तलाशी के दौरान सज्जाद के अंडरवियर के अंदर छिपे 1,284 ग्राम सोने की धूल बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 62.88 लाख रुपये आंकी गई है। अधिकारियों की तलाशी के दौरान महिला के अंडरगारमेंट में करीब 63.20 लाख रुपये कीमत के 1,290 ग्राम सोना मिला। अधिकारी ने कहा, कि दोनों आरोपियों को दुबई से मुंबई सोने की तस्करी के आरोप नें गिरफ्तार कर एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

80 करोड़ की हेरोइन जब्त..

इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट पर 80 करोड़ की हेरोइन जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से 16 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले हेरोइन बरामद गई थी। डीआरआई ने कहा, कि बरामद की गई ड्रग्स कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ से अधिक आंका गई है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top